गंगापार, मार्च 7 -- बंजर भूमि पर कब्रिस्तान व होलिका दहन मामले में कुछ लोग जबरन विवाद कर रहे है। जबकि देखा जाय तो यह विवाद बेवजह है। पुलिस व राजस्वकर्मियों द्वारा होलिका दहन व कब्रिस्तान की जगह को चिह्नित कर दिया गया है। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग नेतागिरी चमकाने के चक्कर में विवाद को हवा दे रहे है, जबकि पूर्व में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। उतरांव थाना क्षेत्र के उतरांव बाजार में होलिका दहन को लेकर दो वर्गों के बीच तनाव बेवजह है। बीते मंगलवार को पुलिस एवं राजस्व टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत कर समझा बुझाकर होलिका दहन मंदिर के बगल में जलने के लिए कहा। उतरांव में 10 बिस्वा भूमि जो सरकारी अभिलेखों में बंजर के नाम से दर्ज है। इसी जमीन पर लोग अपना कब्रिस्तान बता रहे हैं। वही हिंदू पक्ष का दावा ह...