मोतिहारी, मार्च 13 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। होली व होलिका दहन में आग से निपटने के लिये जिला अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। आग से निपटने के लिये आपात हेल्प नम्बर जारी किया है। वहीं होलिकादहन पर विशेष सुरक्षा बरतने का सुझाव भी बताएं गये हैं। होलिकादहन किस स्थान पर करें और बचाव के क्या उपाय है। इसको विस्तार से आम लोगों को बताया गया है। इसके लिये गांवों में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। फॉयर ऑफिसर रंजीत कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल में कोटवा, तुरकौलिया, छतौनी व लखौरा हाटॅ स्पॉट पर वाहनेां की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार सभी अनुमंडल में चिन्हित हॉट स्पॉट पर आग से बचाव को लेकर वाहनों की तैनाती की गयी है। उनका कहना है कि गर्मी का मौसम आने वाला है इसको लेकर जिले के पन्द्रह बड़े वाहन व 21 छोटे वाहनों को अपडेट रखा गया है। ...