शामली, मार्च 10 -- पंथुपूरा में शिव मन्दिर के पास पूजन के लिये शिव मन्दिर पर होलिका (होलिका पूजन का गोसा) रखी गई थी। आरोप है कि रविवार को ग्राम प्रधान के चचेरे भाई ने होलिका के स्वरूप मे आग लगा दी,जिससे लोगो का गुस्सा फूट पडा। सैक्डों की संख्या मे ग्रामीण लाडीडंडो के संग सडक पर आ गये और विरोध करने लगे। ग्रामीणो का आरोप है कि आरोपियो ने बच्चो के संग भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने होलिका के स्थान पर अपनी नीजि जमीन होने का दावा किया था। होलिका स्वरूप को जलाने की घटना सेे बडा बवाल होने से बच गया।पीडितो ने आरोपी को नामजद करते हुये तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव पांथुपूरा मे शिव मन्दिर के चौराहे वाले रास्ते पर गांव की होलिका का गोसा रखा गया था। ताकि आगामी होली के दिन पूजन का सम्पन...