मिर्जापुर, मार्च 8 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के देवलासी गांव में 20 वर्षों से लगातार होलिका स्थापित करने को लेकर चले आ रहे विवाद की जांच करने शुक्रवार की शाम तीन बजे एसएसपी सोमेन बर्मा पहुंचे। उन्होंने होलिका स्थापित करने वाले स्थान का निरीक्षण ग्रामीणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में मुस्लिम बाहुल्य गांव गरौड़ी व पथरौरा में भ्रमण कर लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। देवलासी गांव में होलिका स्थापित को लेकर लगभग 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा है। जब होलिका स्थापित करने का समय आता है तब राजस्व व पुलिस विभाग की ओर से समय पर होलिका दहन कराया जाता है। इसका वाद न्यायालय में विचाराधीन हैं। वहीं एसएसपी ने ग्रामीणों से मिलकर अपील किया कि यह त्योहार भाईचारा के साथ मिलकर मनाएं। होलिका की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न ...