आजमगढ़, मार्च 7 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खालिसपुर गांव में होलिका की भूमि पर किये गए अतिक्रमण का सामाधान कोतवाली पर आयोजित शांति समिति की बैठक में भी नहीं सुलझ सका। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किये। खालिसपुर गांव में करीब 10 वर्ष पूर्व होलिका दहन के लिए सरकारी भूमि चिन्हित की गयी है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर पक्का मकान के निर्माण भी करा लिये हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि होलिका दहन की भूमि पर अतिक्रमण कर लिये जाने की शिकायत कई बार तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक कर चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन उक्त भूमि से अतिक्रमण नहीं हटवा सका। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी होलिका दहन का समय आता है, तब-तब पुलिस और प्रशासन...