जमशेदपुर, मार्च 10 -- मानगो स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसभा में सिख बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता होला-मोहल्ला का आयोजन किया गया। बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में शहर के 179 सिख बच्चों ने हिस्सा लिया। गुरप्रीत सिंह ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को सबसे कठिन मुकाबलों में पछाड़कर दंड बैठक का खिताब जीता। लवलीन कौर सीनियर वर्ग में सबसे तेज धावक बनीं। बबलप्रीत कौर ने रजत और सिमरनप्रीत कौर ने कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग में हर्षित सिंह तेज धावक बने, जबकि बरकत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते। 10 आयु वर्ग की दौड़ में हर्षित सिंह प्रथम रहे, जबकि हरमीत सिंह और गुरसेवक सिंह द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग में जसप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंशिका मिश्रा और चानन कौर ने रजत ...