गंगापार, अगस्त 9 -- राखी के पावन पर्व पर वाहनों की उमड़ी भीड़। कार एवं बस के साथ अन्य वाहनों के आवागमन से होलागढ़ मोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों प्रयास के बाद किसी तरह आवागमन सामान्य कर पाईं। जाम में मरीज को लेकर शहर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी रही। सोरांव होलागढ़ मोड तिराहे से होलागढ़ रोड़ एवं हाइवे की एक लेन पर घंटों लगा जाम। अयोध्या- प्रयागराज हाईवे की एक लेन करीब चार घंटे जाम रही। जाम में फंसी एम्बुलेंस घंटे प्रयास के बाद किसी तरह मरीज को लेकर जाम से निकल पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद आवागमन शुरू हो पाया। राखी के पर्व पर होलागढ़ मोड के दुकानदारों ने दुकान के बाहर तखत लगाकर मिठाई की दुकान खोल रखा है। जिसके कारण सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गई है। सामान्य दिनों की अपेक्षा राखी के त्यौहार के कारण बड़ी सं...