गंगापार, मई 21 -- होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सर्वगौहान उर्फ सिंहगढ़ (शिवलाल का पुरवा) में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रामनरेश के 22 वर्षीय बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसकी वजह से वह परेशान रहता था। मंगलवार को उसे घर के ही एक कमरे में फांसी लगा ली। लेकिन गांव के ही लोगों ने यह भी बताया कि मृतक के गले पर रस्सी का निशान नहीं बना है। ग्रामीणों की इसी बात पर थानाध्यक्ष होलागढ़ ने मामले को संदिग्ध पाया। बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...