गंगापार, सितम्बर 14 -- प्रदेश की योगी सरकार के तमाम निर्देश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे के बजाज महज आठ घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही। विद्युत उपभोक्ता से लेकर किसानों में आपूर्ति को लेकर खलबली मची हुई है। इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि ऊपर से पावर हाउस में लगातार 18 घंटे की सप्लाई हो रही है। इन दिनों समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है । होलागढ़ उपकेंद्र से सात फीडर के द्वारा समूचे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की जाती है। फीडर ओवरलोड होने के कारण एक साथ पूरे फीडर में विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही हैं। एक से दो फीडर में विद्युत कटौती के बाद पांच फीडर में विद्युत सप्लाई हो रही है। जिसके कारण होलागढ़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 6 से 8 घंटे तक हो पा रही है। जबकि ...