रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, संवाददाता। अपना मार्ट में गुरुवार को साप्ताहिक मालामाल थर्सडे का आयोजन किया गया है। इसके तहत ग्राहकों को आलू, प्याज के साथ-साथ चीनी और सोनाचूर चावल पर खास ऑफर दिए जाएंगे। कंपनी के अनुसार अपना मार्ट ऐप और स्टोर दोनों में 499 की खरीद पर यह ऑफर लागू होंगे। कंपनी का कहना है कि वर्तमान में चल रहे होलसेल हफ्ता के तहत सर्दियों से जुड़ी खरीदारी होलसेल दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मालामाल थर्सडे के अतिरिक्त ऑफर्स के कारण स्टोर्स पर ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...