मुजफ्फरपुर, जून 12 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोती चौक स्थित होलसेल दुकान में बुधवार की रात हुई एक लाख की लूट से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है। इसको लेकर व्यवसायी संघ ने एक बैठक की। संघ के अध्यक्ष शशिकांत साह ने घटना की निंदा की। बैठक के बाद दर्जनों व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष को आवेदन सौंपा। व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस एक सप्ताह में लूट की घटना का खुलासा नहीं करती है, तो दुकानें बंद कर विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर व्यवसायी व अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, नन्हक साह, अजय गुप्ता, मोतीलाल शुक्ला, मनोज भारती, गंगा साह, संतोष कुशवाहा, कैसर आलम, सुरेंद्र राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...