देहरादून, अगस्त 26 -- होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून की ओर से चकराता रोड स्थित आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 लोगों ने रक्तदान किया। एसो. की ओर से पिछले 25 सालों से लगातार अगस्त माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा व औषधि निरीक्षक विनोद जगूड़ी ने खुद भी रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। इस दौरान एसो. अध्यक्ष संजीव तनेजा, महामंत्री आकाश प्रभाकर, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष मनीष नंदा, गोपाल भोला, पियूष मौर्य, अनुभव जैन और संजय नंदा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...