हजारीबाग, जून 5 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया पंचायत के होलंग गांव में नवनिर्मित मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा में 501 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं माथे पर कलश लेकर शामिल हुईं। श्रद्धालुओं के मां मनसा देवी की जय, जय माता दी के जयकारे व भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए कमेटी के द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर डेभिया नदी पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य पुजारी गुरूचरण महतो, नेमिया देवी, बिशुन महतो, बिशनी देवी व अन्य कलशों में जलभरी का कार्यक्रम संपन्न कराया। यहां से पुन: कलश यात्रा महायज्ञ स्थल पहुंची जहां कलश की स्थापना की गई। ...