पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की गलत नीतियों का खामियाजा जिला सूचना अधिकारी कार्यालय को भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका की ओर से जिला सूचना अधिकारी कार्यालय के सामने बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा दिए हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों को कार्यालय के बारे में पता नहीं चलता है। टनकपुर हाईवे पर सुबह से लेकर शाम तक उच्चाधिकारियों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग को हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वर्तमान समय में जिला सूचना अधिकारी कार्यालय के सामने जगह को होर्डिंग लगाकर ढक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...