मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- विन्ध्याचल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अटल चौराहे के पास सोमवार की रात में कंपनी का होर्डिंग लगाते समय दो बच्चों सहित तीन व्यक्ति हाइटेंशन विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए । तीनों को गंभीर अवस्था में जिला स्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बालक की हालत गंभीरबनी हुई है। अटल चौराहे पर एक नरल स्टोर के सामने एक सीमेंट कंपनी का होड़ होर्डिंग लगाते समय होर्डिंग हाइटेंशन तार से स्पर्श हो गया। घायलों में एक बालक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार कि देर शाम उक्त तीनों एक होर्डिंग लगाने के लिए अटल चौराहे पर पहुचे। मां विन्ध्यवासिनी जनरल स्टोर पर बोर्ड लगाने लगे, जैसे ही छत पर बोर्ड लगाने लगे उसी समय मुख्य विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गये । जिसमे कर्तव्य अग्रहरि 13 वर्ष , श्रेयांश अग्...