बाराबंकी, अप्रैल 28 -- बाराबंकी। नगर निकायों द्वारा मुख्य मार्गों पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल पर विभाग की अनुमति के बिना लगाए गए होर्डिग बोर्ड को उतारने के सात दिवसीय अभियान रविवार को भी चलाया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज संजय शुक्ल ने बताया कि अभियान के तहत नगर पालिका नबाबगंज सहित जिले की सभी नगर पंचायतों में बिना अनुमति लगाए गए 4059 होर्डिंग व बैनर अब तक हटाए गए हैं। 20 अप्रैल से इस अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद नवाबगंज और जिले की सभी 13 नगर पंचायतों में एक साथ की गई थी। 13 नगर पंचायतों में अभियान पूरा कर लिया गया है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में एक दो दिन यह अभियान और चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...