देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम की ओर से 72 घंटे में शहर को अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को चार टीमों ने शहर भर में 5200 से होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए। नगर आयुक्त नमामी बसंल ने अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया और तय समय में अभियान पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बार-बार अवैध रूप से होर्डिंग-पोस्टर लगाने पर मुकदमा दायर करने के निर्देश दिए। अभियान के तहत निगम की चार टीमों ने घंटाघर से बल्लूपुर चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, परेड ग्राउण्ड, सहस्त्रधारा रोड, सहारनपुर रोड से आईएसबीटी तक कार्रवाई की। यहां 45 होर्डिग्स, 735 बैनर, 65 कलैंडर, 2000 झंडे और 2500 पोस्टर हटाए गए। नगर आयुक्त नमामी बसंल ने अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। टीमों को निर्देशित किया कि सभी अवैध, अ...