लखनऊ, जुलाई 4 -- यूपी सरकार होर्डिंग के कारोबार में मल्टीनेशनल कंपनियों को इंट्री देने जा रही है। इतना ही नहीं होर्डिंग का ठेका दो साल के स्थान पर 15 साल के लिए देने की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। उच्च स्तर पर सहमति बन गई है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है।छोटे कारोबारी हो जाएंगे बाहर नगर विकास विभाग नई विज्ञापन नीति जारी की है। इसमें बड़े कारोबारियों को मौका देने की बात की गई है, लेकिन ठेका देने के लिए साल बढ़ाने के लिए नगर निगम अधिनियम में बदलाव की जरूरत है। इसीलिए नगर विकास विभाग अधिनियम में बदलाव करने जा रहा है। इसमें यह व्यवस्था की जा रही है कि होर्डिंग का ठेका एक ही बार में 15 साल के लिए दे दिया जाए, जिससे बार-बार इसके लिए टेंडर करने की जरूरत न पड़े। नगर विकास विभाग ...