रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दावेदार रजत सिंह बिष्ट की होर्डिंग्स रामपुर रोड स्थित एएन झा के पास नेशनल हाईवे पर लगाई गई थीं। शुक्रवार को इन्हें हटाने पहुंची एनएचएआई की टीम और छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई। एनएचएआई अधिकारियों का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लेक्सी, पोस्टर या किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना नियमों के खिलाफ है। वहीं समर्थकों का आरोप था कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं और विशेष रूप से रजत सिंह बिष्ट को निशाना बनाया जा रहा है। मौके पर काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। हालांकि, बाद में स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। एनएचएआई की टीम ने कई पोस्टर हटवा दिए। यहां रजत बिष्ट, हर्ष...