जहानाबाद, जुलाई 12 -- वर्तमान में झुनाठी पुलिस पिकेट की डायल112 की गाड़ी पर थे कार्यरत बेटे को बेगूसराय जाने के लिए छोड़ने आए थे स्टेशन, परिवार में मचा कोहराम जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से उत्तर होरिलगंज मोहल्ला के समीप शनिवार को तड़के करीब साढ़े तीन- चार बजे भोर में ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक पूर्व सैनिक की जान चली गई। मृतक उमेश चंद्र राय (50 वर्ष) मूल रूप से भेलावर थाना के पिंजौरा गांव के निवासी थे। बताया गया है कि वर्तमान समय में झुनाठी पिकेट की डायल 12 की गाड़ी पर कार्यरत थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शुरू में शव की पहचान नहीं हुई थी। परिजनों द्वारा खोजबीन किए जाने के बाद शव की पहचान हुई। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई रौशन कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में उनके भाई ऊक्त पुलिस पिकेट की वाहन पर काम...