बागपत, अगस्त 2 -- कस्बे में पूर्व सैन्य अधिकारी की शिक्षण संस्था होराइजन किडस एकेडमी के शुभारम्भ पर प्रदेश से लेकर जनपद तक के शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने शिक्षा से मिली जीवन की उचाईयों को विस्तार से सुनाया। शुक्रवार को कस्बे के रेलवे रोड पर नई शिक्षण संस्था होराइजन किडस एकेडमी का शुभारम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक, साइबर क्राइम लखनऊ पवन कुमार ने फीता काटकर किया। उनके साथ डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय भी रहे। एनसीसी के कैडेटो ने उनको सलामी दी। सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत गान गाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। सम्बोधन में अतिथियों ने शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों के समन्वय को आवश्यक बताते हुए छात्रों को उत्कृष्टता के लिए सदैव प्रयासरत रह...