धनबाद, जनवरी 12 -- झरिया, प्रतिनिधि। बढ़ते ठंड को देखते हुए होरलाडीह में रविवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड झरिया व होरलाडीह कब्रिस्तान कमेटी की ओर से क्षेत्र के 70 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। होरलाडीह मस्जिदे हेरा के इमाम अशरफ अली, कांग्रेस नेता अब्दुल करीम अंसारी ने कंबल बांटा। मौके पर सिकंदर गद्दी, शेख सुल्तान, शेख सफी, नासरुद्दीन अंसारी, डॉ. शमशेर, मो. सज्जाद, मो. इरशाद , अजहर अंसारी, महेन्द्र राम, अकबर खान, सबीर, सुड्डू, राजा, जफरु, नौशाद, जाहिद, सगीर अंसारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...