मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ और वैटलैंड हैदरपुर में होम स्टे योजना से पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू की गई है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नया संबल मिलेगा। इन दोनों जगहों पर किसी के पास छह या उससे अधिक कमरों का मकान होने पर संबंधित व्यक्ति होम स्टे के तहत अपना पंजीकरण करा सकता है। शुकतीर्थ एवं हैदरपुर में इस योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी होम स्टे योजना धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को नई पहचान दिलाने जा रही है। धार्मिक महत्व वाले शुकतीर्थ और अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वैटलैंड हैदरपुर क्षेत्र इस पहल के केंद्र में हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुजन और प्रकृति प्रेमी अब स्थानीय घरों में ठहरकर ग्रामीण जीवन, संस्कृति और पारंपरिक आतिथ्य का अनुभव कर सकेंगे। जिले...