देहरादून, अप्रैल 21 -- राज्य की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का कर रहे हैं काम राज्य की इस पहचान को गांव से ग्लोबल तक पहुंचाने पर दिया जोर देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सोमवार को मुख्य सेवक संवाद ''गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे आयोजित हुआ। इस संवाद में प्रदेश के होम स्टे कारोबार से जुड़े लोग पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होम स्टे संचालकों को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बताया। कहा कि ये लोग राज्य की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि गांव की इस पहचान को गांव से ग्लोबल तक पहुंचाया जाए। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया है। होम स्टे संचालक प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को ठहरने को अच्छी सुविधा के साथ राज्य की संस्कृति, परंपरा, खानपान, पहनावे से...