देहरादून, सितम्बर 27 -- गढ़वाल टैरेस पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने आपदा के कारण पर्यटक नहीं आने पर चिंता जताई। कहा कि पहाड़ों पर हो रहे नुकसान पर हमें सोचना है पर्यावरण को बचाना है व लोगों की आजीविका को देखना है ऐसे में कोई हल निकाला जाना चाहिए। उन्होंने होम स्टे रिजार्ट के रूप में खुलने का विरोध किया। विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से गढ़वाल टैरेस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मसूरी में पर्यटन को बढ़ावा देने व आपदा से राहत देने पर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी की आजीविका पर्यटन पर आधारित है लेकिन आपदा के कारण पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार, मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों से आपदा से क्षतिग्रस्त मार्ग को खोला गया वह सराहनीय कार्य रहा। उन्होंने कहा कि मसूरी हो या उत्तराखंड जहां...