बहराइच, सितम्बर 12 -- बहराइच,संवाददाता। निशानगाड़ा रेंज में कई दिनों से विचरण कर रहे हाथियों का झुंड न केवल खेतों में लगी फसलों को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि गुरुवार की रात को जंगल से निकला हाथियों का झुंड रमपुरवा में स्थापित होम स्टे में पहुंच गया। सुरक्षा को बनाई गई लोही की दीवार को तोड़कर घर अंदर घुस गए। हाथियों के चिंघाड़ को सुनकर ठहरे कई यात्री जान बचाकर भागे। हाथियों ने एक दर्जन के करीब पिलर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के हांका लगाने पर हाथियों का झुंड जंगल में चला गया। पीड़ित ने क्षति का आकलन कराकर मुआवजे की मांग की है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के निशानगाड़ा समेत कई रेंजों में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। गुरुवार की रात को हाथियों का झुंड रेंज से लगे रामपुरवा नवतोड़ गांव के किसानों के खेतों में पहुंच गए। किसानों न...