रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। टांडा जंगल में मिले जिस शव को हत्या मानकर पुलिस जांच कर रही थी, असल में वह मामला आत्महत्या का निकला। बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने हल्द्वानी के एक होम स्टे के एक कमरे में आत्महत्या की थी। इसके बाद होम स्टे मालिक ने बदनामी के डर से युवक का शव टांडा जंगल में फेंक दिया था। युवक की रजिस्टर में एंट्री नहीं की गई थी। होम स्टे मालिक पर साक्ष्य छिपाने और शव को ठिकाने लगाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सात जुलाई को पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र सिंह चुफाल के रूप में हुई थी। मृतक की गर्दन पर रस्सी के निशान थे, जिस कारण पुलिस हत्या मानकर चल रही थी। पुलिस ने शव को...