अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या । कैंट थाना क्षेत्र में एक होम स्टे के मालिक और उसके संचालक के बीच विवाद और अनुबंध के एवज में दी गई अग्रिम रकम हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भैरीपुर निवासी कौशल कुमार उर्फ रंजन पुत्र रामजनक का कहना है कि उसने अपने मित्र संदीप गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता के साथ कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर निवासी शुभम मौर्य पुत्र नंद कुमार मौर्य से मार्च 24 में होमस्टे के संचालन के लिए अनुबंध किया था। ढाई लाख रुपए की पगड़ी दी थी और 45 हजार रुपया मासिक किराया तय हुआ था। एक माह बाद ही होम स्टे के मालिक शुभम ने कहा कि एक पार्टी 60 हजार रुपया महीना किराया देने को तैयार है। ऐसे में या तो किराया बढ़ा दो अथवा मकान छोड़ दो। नाजाय...