देहरादून, अप्रैल 22 -- देहरादून। होम स्टे संचालक ने कर्मचारी पर खाते रुपये निकलवाने के आरोप में केस दर्ज कराया है। मदन जोशी निवासी बद्रीपुर ने बताया कि वह होम स्टे चलाते हैं। आरोप है कि होम स्टे में तैनात कर्मचारी मनीष राय ने गड़बड़ी की और फरार हो गया। उसने कई बार उनके खाते से पैसे निकलवाए। आरोप है कि बीते 14 मार्च को भी उनके खाते से 1.37 लाख रुपये निकले। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...