मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरबीयू प्रशासन ने मंगलवार को होम साइंस विषय में नियुक्त सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग कर दी। होम साइंस में 16 अभ्यर्थियों का चयन विवि सेवा आयोग की तरफ से कियका गया था, लेकिन इनमें सिर्फ सात अभ्यर्थियों की पोस्टिंग की गई है। सूत्रों के मुताबिक कई अभ्यर्थिायें के दस्तावेजों पर संदेह होने के कारण उनकी पोस्टिंग रोकी गई है। इन अभ्यर्थियों पर विवि सेवा आयोग को पत्र लिखा गया है और मार्गदर्शन की मांग की गई है। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के दस्तावेजों की जांच रिपोर्ट संबंधित विवि से आ गई है, उनकी पोस्टिंग कर दी गई बाकी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...