भागलपुर, अप्रैल 27 -- पीरपैंती प्रखंड के मध्य विद्यालय कूचबन्ना में शनिवार को प्रधानाध्यापक की पिटाई से तीन छात्राएं बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास द्वारा तीन छात्राओं आबिदा खातून, अलिसा खातून और आफरीन खातून को थप्पड़ मारने से वे बेहोश हो गईं। भीषण गर्मी के बीच छात्राएं दीवार से टकरा गईं, जिससे उनके सिर में चोटें आईं। विशेष रूप से आफरीन खातून को गहरे जख्म के कारण रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर अभिभावक और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ मनोहर कुमार, बीईओ बलदेव ठाकुर और थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर हेडमास्टर को हिरासत में लिया। हेडमास्टर ने गलती स्वीकारी और माफी मांगी, लेकिन बीईओ ने कहा कि मामले की गहन जांच के बाद दोषियों के खिलाफ जिला शिक्...