नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- PM Awas Yojana Urban: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में मिडिल क्लास के लिए लगातार ऐलान कर रही है। सरकार ने ना सिर्फ इनकम टैक्स के मोर्चे पर राहत दी बल्कि जीएसटी के जरिए भी मिडिल क्लास को तोहफा दिया है। इससे पहले सरकार, मिडिल क्लास के एक खास वर्ग को पीएम आवास योजना के जरिए भी राहत दे चुकी है। दरअसल, सरकार ने अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) 2.0 को मंजूरी दी थी। इस योजना का लक्ष्य 5 वर्षों में शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए 1 करोड़ घर बनाना है। योजना में Rs.10 लाख करोड़ का निवेश और Rs.2.30 लाख करोड़ की सरकारी सब्सिडी शामिल है।किस वर्ग के लोगों के लिए है योजना यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के उन परिवारों के लिए...