नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- उबला हुआ चुकंदर का पानी बालों की सेहत को बेहतर बनाने का एक बेहद आसान, सस्ता और पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है। चुकंदर में आयरन, पोटैशियम, विटामिन C, एंटी ऑक्सिडेंट और नेचुरल पिगमेंट पाए जाते हैं जो स्कैल्प को पोषण देने के साथ-साथ बालों की जड़ों को भी मजबूत करते हैं। कई हेयर एक्सपर्ट चुकंदर के पानी को हेयर रिंस की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह बालों को शाइन, स्ट्रेंथ और स्मूथनेस देने का तेज और असरदार तरीका है। जानें इसके कमाल के फायदे-हेयर फॉल को कम करता है: चुकंदर के पानी में मौजूद आयरन और एंटी ऑक्सिडेंट जड़ों में रक्त संचार बढ़ाते हैं जिससे हेयर फॉल कम होता है और नई ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।स्कैल्प को करता है डिटॉक्स: यह स्कैल्प पर जमा ऑयल, डैंड्रफ और बिल्डअप को घटाकर स्कैल्प को साफ और हेल्दी बनाता है।...