नई दिल्ली, जून 11 -- केंद्र सरकार ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवन में मंत्रालयों और विभागों के ऑफिस शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बारे में बुधवार शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। सरकार ने बताया कि सभी मंत्रालयों को चरणबद्ध तरीके से इस नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग मंत्रालयों को उनके नए फ्लोर और कमरे आवंटित कर दिए गए हैं।कौन-सा मंत्रालय कहां जाएगा? सभी मंत्रालय कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवन में ही शिफ्ट किए जा रहे हैं। जिसमें गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक से चौथे, पांचवें और छठवें फ्लोर पर जाएगा। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का दफ्तर विज्ञान भवन से तीसरे फ्लोर में शिफ्ट होगा। विदेश मंत्रालय को शास्त्री भवन से तीसरे फ्लोर में शिफ्ट किया जाएगा। पेट्रोलियम और...