शामली, अप्रैल 14 -- होम डिलीवरी आर्डर में पनीर न भेजने पर कुड़ाना निवासी टैंट व्यवसायी अपने साथियों के साथ चिकन प्वाइंट होटल पर उलहाना देने पहुंचा। इस दौरान जमकर कहासुनी एवं हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि इस विवाद के चलते टैंट व्यवसायी हाथ कांच की टेबिल टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। कांच से उसके हाथ की नस कट गई जिस कारण खून अधिक बहने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने देर रात्रि में युवक के शव को कोतवाली ले जाकर हंगामा किया, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी 38 वर्षीय अनुज उर्फ रोकी पुत्र रोहताश का टैंट का काम करता था। उसने शनिवार को एक कंपनी के माध्यम से शहर के फव्वारा चौक स्थित वीएन चिकन पाईंट से दो किचन और एक पनीर का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर लेकर जब डिलीवरी बॉय ...