कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता एंटी लिकर टीम के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर अलग-अलग जगह से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि एंटी लिकर टीम वन के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में भगवान चौक के पास 19.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। शराब के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के निवासी पिंटू शाह के रूप में की गई है। दूसरी और इसी टीम के द्वारा द्वारा नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार को देसी शराब का होम डिलीवरी करते हुए पकड़ा गया। देसी शराब का होम डिलीवरी करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिद्धेश्वर यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक की हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...