बेगुसराय, अगस्त 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला में गृह रक्षकों की 422 रिक्तियों के लिए कुल 25,010 उम्मीदवारों केआवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 15,842 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में भाग लिया। जिला समादेष्टा ने बताया कि 422 रिक्तियों पर चयन के लिए 612 उम्मीदवारों की औपबंधिक मेधा सूची जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। यदि किसी उम्मीदवार को अपने प्राप्तांक, जन्म तिथि, आरक्षण कोटि आदि के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे 16 अगस्त तक अपना लिखित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इन आवेदनों को जिला समादेष्टा कार्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होकर व ईमेल co-hg-bgu-bih@gov.in के माध्यम से दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...