भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा में 1,744 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के कुल प्राप्त अंकों के आधार पर जिले के सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित की गई है। सनद रहे कि मई में पांच सदस्यीय टीम ने अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा ली थी। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची में गृहरक्षकों के पद के नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की तीनों प्रतिस्पर्धा ऊंची कूद, लम्बी कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त समेकित कुल अंकों के आधार पर जिला स्तरीय औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गई है। औपबंधिक मेधा सूची तैयार करने के लिए कई प्रावधानों का पालन किया गया। जिसमें शारीरिक योग्यता और दक्षता परीक्षा मे...