नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Nitish Cabinet Decisions: बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का कर्तव्य एवं प्रशिक्षण भत्ता में बढ़ोतरी कर दी है। पूर्व में होम गार्ड को 774 रुपये प्रति कार्य दिवस के हिसाब से भत्ता मिलता था उसे बढ़ाकर अब 1121 रुपया प्रतिदिन कर दिया गया है। मंत्रिमंडल के बड़े फैसलों में बिहार के सात जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला भी शामिल है। बिहार कैबिनेट ने गांधी मैदान में की गई अपनी घोषणा के आलोक में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा जिलों में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। यह भी पढ़ें- कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ा, रोजगार के और अवस...