मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। लाइनपार स्थित राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में प्रथम चरण की काउंसलिंग के अंतर्गत चयनित छात्रों के बीएचएमएस प्रथम वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। रविवार के अवकाश के बावजूद जो छात्र पहुंचे उनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच करके दाखिले की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। नोडल अधिकारी डॉ. कृष्णवीर सिंह ने बताया कि कॉलेज में 125 सीटों पर दाखिले होंगे। पहले चरण की काउंसलिंग से दाखिले की प्रक्रिया नौ अक्तूबर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...