बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर लगायी इंसाफ की गुहार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वेना थाना क्षेत्र के पोराजित गांव में 19 अक्टूबर को होम्योपैथ चिकित्सक द्वारका प्रसाद की पत्नी प्रमीला देवी की हत्या कर दी गयी थी। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जेवर व रुपये लूटने का भी आरोप लगाया गया था। घटना के करीब डेढ़ महीने बाद भी मर्डर की गुत्थी नहीं सुलझी है। गुरुवार को परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है। आवेदन के अनुसार पूरा परिवार पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में रहता है। महिला त्योहार से पहले घर की सफाई करने के लिए पैतृक गांव आयी थी। रात को उनकी हत्या कर दी गयी। शुक्रवार को महिला का पुत्र संजीत कुमार दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। आवेदन में परिवार के लोगों प...