मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- बीआरएबीयू -गुजरात सीआईडी की टीम ने विवि में की जांच -कुलपति, रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक से मिली -इन डिग्रियों पर गुजरात में नौकरी कर रहे हैं विद्यार्थी मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के होम्योपैथी की 14 डिग्रियां फर्जी होने का संदेह है। इन डिग्रियों के आधार पर 14 लोग गुजरात में नौकरी कर रहे हैं। इन डिग्रियों की जांच करने बुधवार को गुजरात सीआईडी की टीम विवि पहुंची। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बताया कि टीम ने जो दस्तावेज दिए हैं, उनकी जांच की जा रही है। टीम सभी संबंधित छात्रों के और कॉलेज के नाम लिखकर लाई थी। सीआईडी टीम ने कहा कि डिग्रियां गलत तरीके से जारी होने का संदेह है। यह भी संभव है कि इन्हे विवि से नहीं बल्कि किसी अन्य ने फर्जी तरीके से बनाया हो। संदेह के घेरे में आई सभी 14 डिग्रियां वर्ष 200...