लखनऊ, सितम्बर 12 -- होमकॉन आज से लखनऊ, संवाददाता। डॉ. हैनीमैन एजुकेशनल एंड डेवलेपमेंट सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय 10वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांफ्रेंस होमकॉन का आयोजन चौक कन्वेंशन सेंटर में शनिवार से होगा। कांफ्रेंस में देश, विदेश के करीब 600 शिक्षक, छात्र और वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल होंगे। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सिबली मजहर और आयोजन सचिव डॉ. आशीष वर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि चार वैज्ञानिक सत्र में विशेषज्ञ होम्योपैथिक शल्य क्रिया का विकल्प, एडवांस सर्जिकल केस का बिना सर्जरी इलाज, इमरजेंसी चिकित्सा में होम्योपैथी का रोल, दुर्लभ बीमारी में होम्योपैथी, होम्यो आर्थोहीलिंग, कैंसर में होम्योपैथी समेत कई ज्वलंत बीमारियों के आधुनिक इलाज पर विशेषज्ञ अपना पक्ष रखेंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होम्योपैथिक विशेषज्ञों को सम...