रांची, जुलाई 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य सरकार द्वारा संचालित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, परसपानी, गोड्डा में भी अब बोली लगाकर (बिड आधारित) एलौपैथी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है। बोली लगाकर जेनरल मेडिसीन, सर्जरी, गायनकोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थेसिया एवं पैथोलॉजी के एक-एक विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि गत 22 जुलाई को एनएचएम के तहत 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति बिडिंग प्रोसेस से की गयी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार पहली बार विशेषज्ञ डॉक्टरों को बीड आधारित नियुक्ति में उनके अनुसार सैलरी और उन्हीं के पसंद की पोस्टिंग दी है। इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा और सेवा की गुणवत...