लखनऊ, जुलाई 17 -- -गाजीपुर के होम्योपैथी कॉलेज से किए अटैच, विभागीय कार्रवाई शुरू लखनऊ, विशेष संवाददाता निदेशक होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है। उन पर बीते दिनों हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे थे। जानकारी मिलने पर आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। सभी तबादले भी निरस्त कर दिए थे। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर, उन्हें सारी जानकारी दी थी। इस मामले में महानिदेशक आयुष को जांच सौंपी गई थी। बीते दिनों होम्योपैथी निदेशालय से हुए तबादलों को लेकर सवाल उठे थे। मामला विभागीय मंत्री और फिर मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंचा था। जानकारी मिलने पर आयुष मंत्री डा. दयालु ने सभी तब...