फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के लोगों का कोरोना काल के बाद से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रति रुझान बढ़ा है। होम्योपैथी से उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या में 14 से 15 प्रतिशत तक वार्षिक बढ़ोतरी हुई है। इसकी मुख्य वजह होम्योपैथी में उपचार मिलना है। स्मार्ट सिटी के लोग तेजी से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को अपना रहे हैं। बीके अस्पताल में उपचार कराने वाले रोगी एलोपैथी के साथ होम्याेपैथी उपचार भी कराने पहुंचाते हैं। बीके अस्पताल परिसर में स्थित आयुष भवन में होम्योपैथी पद्धति से उपचार किया जाता है। कोराना काल से वार्षिक ओपीडी 10 से 12 हजार मरीजों की होती थी, जो अब बढ़कर 15 से 16 हजार मरीजों तक पहुंच गई। चिकित्सकों का कहना है कि सभी चिकित्सा पद्धतियों को अपना महत्व है। कोरोना काल में लोगों ने संक्रमण से बचाव के लिए और रोग ...