हाजीपुर, सितम्बर 15 -- महुआ,एक संवाददाता। टॉप 20 में शामिल अपराधी और होम्योपैथिक चिकित्सक पर गोली चलाने के आरोपी कृष्ण कन्हैया उर्फ छोटे सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने काफी मशक्कत से की। रविवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि महुआ अनुमंडल के बराटी थाना अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सक सदर थाने के पानापुर लंगा निवासी होम्योपैथी के डॉ.अखिलेश कुमार सिंह पर बीते 19 मार्च को प्रिंस कुमार तथा अन्य के द्वारा गोली चलाई गई थी। पुलिस द्वारा लगातार की गई छापेमारी के बाद सेंदुआरी निवासी प्रिंस कुमार तथा अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी बीच गठित टीम द्वारा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिसमें टीम द्वारा शनिवार को सदर थाने के सेंदुआरी निवासी कृष्ण कन्हैया उर्फ छोटे सर...