हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा होम्योपैथी को बढ़ावा दिए जाने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें होम्योपैथी को समर्थन और बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी ने होम्योपैथी को समर्थन देने और इसे प्रचारित करने का संकल्प लिया। यहां पर बताया गया कि होम्योपैथी एक वैज्ञानिक, सौम्य और समग्र चिकित्सा पद्धति है, जो लाखों लोगों के जीवन में आशा और उपचार लेकर आई है। स्वास्थ्य व होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ कुणाल वार्ष्णेय ने बताया कि स्वस्थ भारत की कल्पना, होम्योपैथी के साथ से सम्भव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...