मुरादाबाद, मई 17 -- राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग की टीम शनिवार को लाइन पार स्थित राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज पहुंची और टीम के सदस्यों ने कॉलेज का निरीक्षण किया। निर्धारित मानकों के अनुरूप कॉलेज में फैकल्टी की उपलब्धता समेत विभिन्न मापदंडों के आधार पर कॉलेज की स्थिति को परखा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह, एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ कृष्णवीर सिंह समेत शिक्षकों ने टीम को कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग की टीम के दौरे को रूटीन की प्रक्रिया बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...