बिजनौर, अप्रैल 11 -- किरतपुर रोड स्थित कोठारी क्लासिकल होम्योपैथिक क्लिनिक पर होम्योपैथी विधा के जनक मास्टर सैम्युल हैनिमैन के जन्मदिवस को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया l क्लिनिक के डारेक्टर एवं प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. नवनेश कोठारी ने डॉ. हैनिमैन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है पुराने एवं जटिल रोगों में होम्योपैथी का कोई तोड़ नहीं है प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने वाली होम्योपैथी आज विश्व की दूसरे नम्बर की चिकित्सा विधा बन गई है। क्लासिकल होम्योपैथी क्लीनिक की को-डारेक्टर डॉ. प्रिया कोठारी ने इस अवसर पर होम्योपैथी के विभिन्न बिन्दुओ पर प्रकाश डाला। बताया कि आजकल मानसिक बीमारियां, हॉर्मोन्स एवं जीवन शैली के बिगड़ने से उत्पन्न हो रहे रोगों में ...